उज्जैन: शराब पिलाकर पाड़ों को लड़ाया... भीम, कालिया, केप्टन, आनंदेश्वरी मैदान में उतरे...एक का टूटा सींग

10/28/2022 1:55:51 PM

उज्जैन(विशाल सिंह): वैसे तो पाडों (भैंसों) की लड़ाई प्रतिबंधित है, इसके बावजूद प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार दो दिनों से पाड़े लड़ाए जा रहे हैं। खास बात यह कि बरसों से चली आ रही इस रोमांचक परंपरा को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ भी जमा होती है।

PunjabKesari

भाईदूज के अवसर पर पाड़ों की लड़ाई का आयोजन बरसों से होता आ रहा है। शहर में कई लोग हैं जो पूरे साल पाड़ों को घी पिला पिलाकर इस लड़ाई के लिए तैयार करते हैं। ख़ासकर यादव समाज के लोगों में इस लड़ाई के प्रति सबसे ज्यादा जुनून देखा जाता है। लंबे समय से चली आ रही इस परंपरा को देखने के लिए दर्शकों को भी इंतजार रहता है।

PunjabKesari

गुरुवार को होटल इम्पीरियल के पीछे पाड़ों की लड़ाई के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस दौरान मैदान में उतारने से पहले पाड़ों को शराब पिलाई गई ताकि पाड़े और ज्यादा आक्रमक होकर लड़े। जिसमें एक पाड़े का तो सिंग भी टूट गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News