उज्जैन को मिली बड़ी सौगात, अब इस काम के लिए नहीं जाना होगा भोपाल-इंदौर

1/13/2019 3:03:59 PM

उज्जैन: प्रदेश की महाकाल नगरी उज्जैन को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। अब यहां के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए राजधानी भोपाल और इंदौर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ अब उज्जैन वासियों को जल्द मिलने वाला है। जिसके चलते देवास गेट के पास पोस्ट ऑफिस में ही पासपोर्ट बनवाया जाएगा। डाक विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली है। 



 

पहले जाना होता था इंदौर-भोपाल

पहले यहां के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए इंदौर भोपाल के चक्कर काटने होते थे लेकिन अब कुछ दिनों के बाद से उज्जैन में ही यह काम हो जाएगा। पासपोर्ट बनवाने के लिए विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा। इसके बाद ऑनलाइन फीस जमा करने के साथ ही आप को पासपोर्ट ऑफिस का ऑप्शन मिलेगा। इसमें उज्जैन चुनने पर आगे की प्रक्रिया के लिए आपको तारीख मिल जाएगी। इस तारीख पर सभी दस्तावेज लेकर आपको पहुंचना होगा, यहां सत्यापन की प्रक्रिया के साथ ही लगभग 15 दिन में पासपोर्ट आपको मिल जाएगा। 


पासपोर्ट बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आपको बता दें कि पासपोर्ट बनवाने के लिए वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar