उज्जैन में महिला तस्कर गिरफ्तार, 5 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

Wednesday, Aug 06, 2025-11:20 AM (IST)

उज्जैन। चिमनगंज पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक महिला और उसके साथी को गांजे की तस्करी करते हुए दबोचा है। पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई महिला नीता उर्फ अंजलि कानीपुरा की रहने वाली है और हाल ही में इंदौर जेल से रिहा हुई थी। रिहाई के बाद उसने दोबारा गांजे का कारोबार शुरू कर दिया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलनाथ इलाके में घेराबंदी की और जीरापुर निवासी योगेश्वर सोंधिया को अंजलि को माल सप्लाई करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। तलाशी में दोनों के पास से करीब 5.185 किलो गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

PunjabKesari
जांच में सामने आया कि अंजलि पहले भी गांजा बेचने के मामले में पकड़ी जा चुकी है और करीब एक महीने पहले ही जेल से बाहर आई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 7 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है और मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News