उज्जैन में महिला तस्कर गिरफ्तार, 5 किलो से ज्यादा गांजा बरामद
Wednesday, Aug 06, 2025-11:20 AM (IST)

उज्जैन। चिमनगंज पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक महिला और उसके साथी को गांजे की तस्करी करते हुए दबोचा है। पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई महिला नीता उर्फ अंजलि कानीपुरा की रहने वाली है और हाल ही में इंदौर जेल से रिहा हुई थी। रिहाई के बाद उसने दोबारा गांजे का कारोबार शुरू कर दिया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलनाथ इलाके में घेराबंदी की और जीरापुर निवासी योगेश्वर सोंधिया को अंजलि को माल सप्लाई करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। तलाशी में दोनों के पास से करीब 5.185 किलो गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
जांच में सामने आया कि अंजलि पहले भी गांजा बेचने के मामले में पकड़ी जा चुकी है और करीब एक महीने पहले ही जेल से बाहर आई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 7 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है और मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच जारी है।