बुरे फंसे मालवीय, वायरल वीडियो की जांच एफएसएल से कराएगी उज्जैन पुलिस

12/5/2018 5:52:08 PM

उज्जैन: बीजेपी सांसद चिंतामणी मालवीय की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस अब चिंतामणी के वायरल हुए वीडियो की जांच एफएसएल से कराएगी। इसके लिए पुलिस की ओर से एफएसएल को पत्र लिखा जा रहा है। इस वायरल वीडियो की जांच के लिए एफएसएल मालवीय की आवाज का नमूना भी ले सकती है। इस मामले में उज्जैन पुलिस ने चिंतामणी मालवीय के साथ कुल आठ लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर चुकी है। 

बता दें कि पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री शिवराज के साथ मालवीय भी महाकाल मंदिर गए थे। जहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रवेश को लेकर मालवीय ने पुलिस कर्मियों को गालियां दी थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद उज्जैन पुलिस ने मालवीय समेत इनके आठ समर्थकों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। वीडियो से जुड़े पुख्ता तथ्य जुटाने के लिए पुलिस इस वीडियो की जांच एफएसएल से करवाने की तैयारी कर रही है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई संभव है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar