उज्जैन STF ने पकड़ा शातिर जालसाज़, IPS बनकर करता था लोगों से धोखाधड़ी

8/16/2020 3:41:35 PM

उज्जैन: उज्जैन STF ने IPS अधिकारी बनकर लाखों रुपये की हेराफेरी करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार किया है। जहां एक टोल कर्मचारी को रुबाब दिखाकर धमकाने की शिकायत के बाद उज्जैन STF ने इस जालसाज़ को पकड़ा। आरोपी कॉलिंग एप ट्रू कॉलर में खुद को आई पी इस अधिकारी बताकर के लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है। आरोपी के पास से कई बैंक्स की पासबुक और चेक बरामद किए गए हैं। फिलहाल STF की पकड़ में आए इस हाइटेक आरोपी से अन्य मामलों की पूछताछ की जा रही है।



दरअसल भोपाल STF थाने पर एक टोल कर्मचारी द्वारा शिकायत की गई थी की कोई विपिन महेश्वरी नामक व्यक्ति फोन लगाकर अपनी गाड़ियां टोल प्लाज़ा से पास कराने का दबाव बना रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद उज्जैन SFT ने कार्यवाही करते हुए मुख्य रूप से देवास निवासी ज्योतिर्मय उर्फ ज्योति विजयवर्गीय को गिरफ़्तार किया। ज्योतिर्मय फिलहाल इंदौर के शालीमार टाउनशिप में रह रहा है। गिरफ़्तार आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। शातिर जालसाज़ ज्योतिर्मय विजयवर्गीय ने सोशल कॉलिंग एप्लिकेशन पर अपने कई फर्जी नम्बरों को IPS अधिकारी और कई प्रभावी व्यक्तियों के नाम से सेव किया हुआ है। जिनके आधार पर वह लोगों को फोन लगाकर रौब झाड़ता है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar