Uma Bharti ने शराब दुकान पर फेंका गोबर, बोली- राम की नगरी में शराब बर्दाश्त नहीं

6/15/2022 12:24:04 PM

निवाड़ी (कृष्णकांत बिरथरे): भाजपा नेत्री उमा भारती एक बार फिर शराबबंदी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने शराब दुकानों पर गोबर फेंका है। वे रामराजा की नगरी ओरछा पहुंची थी इस दौरान उन्होंने शराब दुकान पर गोबर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि राम राजा की नगरी में शराब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ट्वीट के जरिए उन्होंने जानकारी देते हुए कहा वे भोपाल में जाकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस बारे में चर्चा करेंगी।

शिवराज सरकार की शराब नीति के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार चर्चा में हैं। वे सीएम शिवराज से कई बार शराबबंदी की बात कर चुकी है। उनकी मांग को पक्ष-विपक्ष के कुछ विधायकों का तो साथ मिला लेकिन सरकार का नहीं। मंगलवार को उमा ओरछा में थीं। वो शराब की एक दुकान पर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने शराब दुकान पर गोबर फेंका और कहा कि मैं रामराजा सरकार से क्षमा याचना करती हूं कि शराबबंदी का मैंने पूरे जोर से विरोध नहीं किया। आज मैंने विरोध किया है। उमा भारती ने साफ कहा मुझे विश्वास है कि जो कहा वह हो जाएगा। लेकिन वह हुआ नहीं।

meena

This news is Content Writer meena