राहुल गांधी से मुलाकात के बाद आदिवासी अंचलों में एक्टिव हुए सिंघार, शहडोल में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारों से गूंजा मंच

Tuesday, Sep 16, 2025-12:22 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेताओं ने आदिवासी अंचलों का दौरा तेज कर दिया है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार मंगलवार को शहडोल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया और मंच ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारों से गूंज उठा, सिंगार ने कहा कि वे राहुल गांधी से लगातार मिलते रहते हैं और जो जिम्मेदारी मिली है, उसी के तहत वे प्रदेशभर का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि चाहे आदिवासी क्षेत्र हो या दलित इलाका, राहुल गांधी जी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसी के तहत मैं जमीनी हकीकत जान रहा हूं और प्रदेश के आम लोगों की समस्याओं को सदन और सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

PunjabKesari

राजनीतिक गलियारों में उमंग सिंगार के इस दौरे को आगामी चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की रणनीति अब सीधे आदिवासी और दलित वोट बैंक को साधने की है, जिसके तहत बड़े स्तर पर क्षेत्रीय यात्राएं और सभाएं हो रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News