रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, आबकारी अधिकारी को 120000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

8/30/2023 9:42:05 AM

उमरिया (के डी खान): उमरिया जिले के आबकारी अधिकारी को रीवा लोकायुक्त ने रंगे हाथों 120000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर जब लोकायुक्त ने खुलासा किया तो यह सामने आया कि वीआईपी ड्यूटी के नाम से शराब के ठेकेदार से रकम वसूली जाती थी। इस पर ठेकेदार ने लोकायुक्त को शिकायत किया शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त पुलिस ने जब छापा मारा तो जिले की आबकारी अधिकारी 120000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार हुई।

उमरिया कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस समय सनसनी फैल गई जब जिले की आबकारी अधिकारी वीआईपी ड्यूटी यानी मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के लिए व्यवस्था के रूप में जिले के शराब ठेकेदारों से पैसा वसूलने के मामले में एक लोकायुक्त से शिकायत पर उमरिया के जिला आबकारी अधिकारी को रंगे हाथों 120000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया लेकिन खुलासों में सामने आया कि यह तो वीआईपी ड्यूटी के नाम से उमरिया कलेक्ट्रेट में पदस्थ एडीएम ने कहा कि यह तो लक्ष्मी पुत्र विभाग कहलाता है। ऊपर के लोगों को पैसे देने पड़ते हैं। इसलिए आप पैसा वसूल कर दीजिए जिस पर जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ने जिले के शराब ठेकेदारों से पैसे की मांग करना शुरू किया। इस पर ठेकेदार ऑन ने लोकायुक्त शिकायत की और शिकायत में सही पाते हुए जिला आबकारी अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

meena

This news is Content Writer meena