अविश्वसनीय...विश्व शांति के लिए 14 साल तक खड़े रहेंगे ये बाबा

10/13/2018 5:41:12 PM

भोपाल: देश में साधु-संतों से जुडें अनेक विवाद सामने आते रहते हैं। पहले संपत्ति इकट्ठी करना और फिर लाखों भक्तों की भीड़ दम पर सरकारों के लिए चुनौती खड़ी करने वाले बाबा राम रहीम बाबा,रामपाल,आसाराम जैसे साधु संत देश की शांति के लिए समस्या बनते देखे गए हैं। लेकिन इस कलयुगी समय में ऐसे साधु संत भी हैं, जो विश्व शांति के लिेए 3 सालों से खडे़ हैं और 14 साल तक खड़े रहने का कठोर संकल्प ले चुके हैं।

ओरछा के छारद्धारी मंदिर में आयोजित महायज्ञ में कानपुर से पधारे महंत चेतन ब्रह्मचारी एक लोहे की फ्रेम के सहारे खडे़ रहते हैं। वे खाने-पीने,सोने से लेकर शौच क्रिया भी वे खड़े रहकर ही करते हैं। 3 साल से निरंतर खड़े रहने के कारण अब लोग उन्हें खडेष्वरी बाबा कहने लगे हैं। खड़ेष्वरी बाबा इससे पहले भी दो बार कठिन संकल्प ले चुके हैं,सात माह के संकल्प में वे एक पैर पर एक हाथ ऊपर करके खड़े रहे थे।
 

suman

This news is suman