भोपाल में मामा ने 3 साल की भांजी को गला रेतकर उतार दिया मौत के घाट, जानिए पूरा मामला..

Monday, Sep 02, 2024-10:48 AM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में एक युवक ने अपनी भांजी की गला रेतकर हत्या कर दी, घटना रविवार रात की है। यह घटना जहांगीराबाद क्षेत्र की है बताया जा रहा है कि परिजनों ने युवक को ताना मारा था जिसके बाद युवक को गुस्सा आया और उसने छुरी से भांजी का गला काट दिया, मोईन जहांगीराबाद बाजार में रहते हैं उनकी बेटी रूहमेशा को लेकर उसकी मां रविवार को ससुराल के पास ही स्थित मायके गई थीं। 

PunjabKesariयहां पर खाना खाने के लिए रुक गई बच्ची खेलते - खेलते मामा के पास पहुंची। बच्ची मामा से कुछ चीज दिलाने के लिए कह रही थी और परिजन भी आरोपी फराज को अच्छे से रहने और कुछ काम करने के लिए समझा रहे थे तभी आरोपी को गुस्सा आ गया।

PunjabKesari आरोपी अंदर गया और छुरी लेकर आ गया और बच्ची का गला काट दिया। तत्काल बच्ची को पास के अस्पताल ले जाया गया यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों ने पुलिस को बताया है कि फराज मानसिक रूप से कमजोर है और उसका इलाज भी चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News