घर में अकेला पाकर फूफा ने 13 साल की भतीजी को बनाया हवस का शिकार, किया रेप
Sunday, Dec 21, 2025-12:15 PM (IST)
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक फूफा ने अपनी ही 13 साल की नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। फूफा ने घर के अंदर भतीजी को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म की वारदात की फिर डरा धमका कर उसका शोषण करता रहा। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की है। जब बेटी को मां ने तकलीफ में देखा तब इस घटना का खुलासा हुआ। तभी मां ने बेटी के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपी फूफा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दअरसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की रहने वाली 13 साल की नाबालिग 7वी क्लास की छात्रा है और वह अपनी मां और बहन के साथ किराए के मकान में रहती है। छात्रा की मां नगर निगम में सफाई करने का काम करती है। छात्रा ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाला उसका रिश्तेदार फूफा उस पर अक्सर गंदी नियत रखता है। 5 महीने पहले रात 11 बजे वह घर पर अकेली थी मां और उसकी बहन दवाई लेने के लिए डॉक्टर के यहां गई हुई थी। जब वह कमरे में सो रही थी तभी उसका फूफा कमरे में घुस आया और उसके कपड़े उतारने लगा जिससे उसकी नींद खुल गई जब वह चिल्लाई तो उसके फूफा ने उसका मुंह दबाकर बंद कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो उसे ब्लेट से काटकर जान से मार देगा और भाग निकला।
जब वह ठीक से चल नहीं पा रही थी तभी उसकी मां ने उससे पूछा तो उसने आरोपी के डर के चलते झूठ बोल दिया कि वहां गिर गई थी। छात्रा के डर जाने पर आरोपी के हौसले और बुलंद हो गए और इसी तरह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। 16 दिसंबर 2025 की दोपहर जब वह स्कूल से घर आ रही थी तभी रास्ते में उसको फूफा मिला। फिर वह उसे यात्री वाहन टेम्पो में बिठाकर अपने घर लेकर पहुंचा। जहां उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। जिससे लड़की फिर से चुप रही।
18 दिसंबर 2025 को जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसकी मां ने उससे पूछताछ की तब उसने रोते हुए मां को फूफा की गंदी करतूत के बारे में बताया। इस बात का खुलासा होने के बाद तत्काल इसकी मां उससे लेकर पुलिस थाने पहुंची और बेटी के साथ हुई घटना की शिकायत की। वहीं पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पास्को एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद उसे उसके घर से धर दबोच कर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।

