हादसा: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, 4 लोग पानी में समाए

5/20/2019 10:18:10 AM

लोकसभा: जबलपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बरगी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार मानेगांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे सभी लोग कार सहित नहर में डूब गए। कार को नहर में गिरते कुछ स्थानीय लोगो ने देखा पर जब तक लोग कार सवारों की मदद करते तब तक वो पानी मे डूब चुकी थी। ऐसे में तुरंत स्थानीय लोगों ने बरगी थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर NDRF की टीम ओर पुलिस पहुंच गई। 



मिली जानकारी के अनुसार, कार में पांच लोग सवार थे। घटना के बाद क्रेन को भी मौके पर लाया गया और उसकी मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया। कार सवार एक युवक का शव बाहर निकाल लिया गया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। कार बरगी निवासी शुभम की बताई जा रही है हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार में कौन कौन सवार था। इधर घटना को लेकर एसपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि, घटना बहुत ही दुखद है। ये जानकारी लगाई जा रही है कि कार में कुल कितने लोग सवार थे और कहां के रहने वाले है। पानी का बहाव और गहराई ज्यादा होने की वजह से गोताखोरों को रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। बहाव कम करने के लिए बरगी बांध के गेट बंद कराए गए हैं।

suman

This news is suman