यूनियन बैंक का ब्रांच मैनेजर रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार

10/27/2018 10:48:15 AM

भोपाल: CBI की टीम ने फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक के ब्रांच मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है ब्रांच मैनेजर बैंक लोन की किश्त और आरटीजीएस करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। घटना के बाद से ही जिले में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चले कि बीते दो हफ्तों में नरसिंहपुर जनपद की सीईओ श्वेता विसेन 10000 रुपए की रिश्वत और गोटेगांव एसडीएम रहे रमेश बंशकार 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई कीआरोपी ब्रांच मैनेजर से पूछताछ जारी है।जानकारी के अनुसार, नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में यूनियन बैंक के ब्रांच मैनेजर राकेश झा को सीबीआई ने बीस हजार रुपये की रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के चलते फर्नीचर के लिए पांच लाख रुपए के बैंक लोन की किश्त और आरटीजीएस करने के नाम पर ब्रांच मैनेजर ने फरियादी अनिल विश्वकर्मा से 60 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। अनिल ने इस मामले की शिकायत सीबीआई की जबलपुर शाखा में की। जिसके बाद एसपी प्रशांत पांडे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।अनिल की शिकायत पर एसपी प्रशांत पांडे ने झा को रंगे हाथों दबोचने की योजना बनाई। टीम को गाडरवारा रवाना किया गया और योजना बनाकर अनिल को पैसे लेकर भेजा। इस दौरान सिविल में सीबीआई की टीम भी वहां मौजूद रही। जैसे ही झा ने अनिल के हाथों से पैसे लिए वैसे ही सीबीआई की टीम ने बैंक मैनेजर झा को रंगे हाथों दबोच लिया। देर रात तक सीबीआई की टीम बैंक में डेरा डाले हुए थी और शाखा का मुख्य शटर बंद कर अंदर कार्रवाई की जा रही थी। यह कार्रवाई जबलपुर सीबीआई की छह सदस्यीय टीम द्वारा की गई है। 
 

suman

This news is suman