केंद्रीय बजट की सांसद रामविचार नेताम ने गिनाई उपलब्धियां, छत्तीसगढ़ के हित में बजट को बताया ''लाभकारी''

2/12/2022 2:41:56 PM

अम्बिकापुर (जय प्रकाश एक्का): राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने अंबिकापुर के भाजपा कार्यालय में केंद्रीय बजट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि आपदाओं के बीच भी आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था का अवसर है, अमृत काल का केंद्रीय बजट है। वहीं नेताम ने कहा कि इस बजट में छत्तीसगढ़ का भी विशेष ख्याल रखा गया है। केंद्रीय निधि में राज्यों का हिस्सा केंद्र सरकार ने 32% से बढ़ाकर सीधे 42/43 प्रतिशत कर दिया है। जिससे छत्तीसगढ़ को इस साल आठ हजार करोड़ अतिरिक्त राशि मिलेगी।

160 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी ट्रेन 

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने बताया कि बिलासपुर-दुर्ग के बीच चलने वाली ट्रेन 160 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। रेलवे लाइन के दोनों किनारों पर बेरिकेडिंग करने के राशि की स्वीकृति भी दे दी गई है। 17 नई रेल लाइनों की मंजूरी भी मिली है।


 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh