केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा टला, कार्यक्रम रद्द होने की कांग्रेस ने बताई बड़ी वजह

Friday, Jul 14, 2023-10:59 AM (IST)

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पार्टी की चुनावी रणनीति को धार देने रायपुर आने वाले थे, ऐन वक्त पर इसमें बदलाव हुआ है और उनका कार्यक्रम टल चुका है। अमित शाह आज छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश के नेताओ की एक बड़ी बैठक लेने वाले थे। अब यह बैठक छतीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी ओम माथुर ले सकते है। इस बीच शाह का दौरा रद्द होने पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। प्रदेश कांग्रेस की तरफ से इसको लेकर एक ट्वीट किया गया है। इसमें कहा गया है कि भाजपा के एक और इंटरनल सर्वे में सिर्फ़ 11 सीट मिलने का परिणाम देखते हुए अमित शाह का कल का दौरा रद्द हुआ है। आगे लिखा गया -फिर आ रही हैं कांग्रेस...।

PunjabKesari

शाह ने अपने हाथों में ली चुनाव की कमान

आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छतीसगढ़ चुनाव की कमान अपने हाथों में ले ली है। अब अमित शाह हर महीने छतीसगढ़ का दौरा करेंगे। चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। 5-6 जुलाई को रायपुर में देर रात अमित शाह ने नेताओं से बैठक की थी। जिसमें उन्होंने चुनाव की रणनीति पर चर्चा की थी। बैठक में प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों को लेकर रिपोर्ट मांगी गई थी। भाजपा प्रभारी ओम माथुर को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत कई भजपा नेता शामिल हुए थे।

छत्तीसगढ़ में भाजपा का फोकस ना केवल विधानसभा बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी नज़र है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा बुरी तरह हार गई थी और कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई थी। इस बार भाजपा का छत्तीसगढ़ पर विशेष फोकस रहेगा।

आज हो सकती है बड़ी बैठक

प्रदेश प्रभारी और अब चुनाव प्रभारी बना दिए गए ओम माथुर रायपुर में स्थानीय नेताओं की एक बैठक ले सकते हैं। केंद्रीय नेतृत्व से लगातार मिल रहे फीडबैक के आधार पर प्रदेश भाजपा अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है। आक्रामक तरीके से कांग्रेस को घेरने की तैयारी है, इसे लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आज भारतीय जनता पार्टी कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News