सिंधिया के पत्र पर केन्द्रीय मंत्री का जवाब, देश में यूरिया की कोई कमी नहीं

12/23/2018 1:56:10 PM

भोपाल: प्रदेश में यूरिया को लेकर हो रही किल्लत पर केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा है कि, 'देश में यूरिया का कोई संकट नहीं है। उवर्रकों की किल्‍लत की कोई आशंका नहीं है। यूरिया सहित सभी उर्वरकों की समय पर उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्‍यों को उर्वरक विभाग की ओर से हरसंभव सहयोग मिलेगा।' केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, 'फिलहाल जारी रबी सीजन के दौरान देशभर में उर्वरकों की उपलब्‍धता की स्थिति संतोषजनक है। यूरिया के मामले में दिसंबर के दौरान 21.33 एलएमटी की यथानुपात आवश्यकता की तुलना में फिलहाल देशभर में इसकी उपलब्‍धता 25.06 एलएमटी है।' गौड़ा ने कहा कि, 'उत्‍पादित यूरिया को आपूर्ति योजना के अनुरूप ही बड़ी सक्रियता के साथ देश के हर कोने में पहुंचाया जा रहा है, ताकि इसकी मांग पूरी की जा सके।'



केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा, 'राजनीतिक कारणों से कहा जा रहा है कि देश में यूरिया की कमी है। मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में यूरिया के सर्वाधिक उपभोग वाली अवधि को ध्‍यान में रखते हुए उर्वरक विभाग ने पहले ही यूरिया प्रदान कर दी है इसके बाद भी कमी की बात आती है तो केन्द्र सरकार किसानों के लिए यूरिया उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं रखेगी। उर्वरक विभाग मुख्‍य सचिव, प्रधान सचिव और राज्‍यों के वरिष्‍ठ कृषि अधिकारी राज्‍य सरकारों के साथ लगातार संपर्क में हैं और इसके साथ ही प्रतिदिन की स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। उर्वरक विभाग सभी राज्‍यों में उर्वरकों की मांग पूरी करने के साथ-साथ अन्‍य स्थितियों से भी निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।' 

बता दें कि कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि, 'मैं आपका ध्यान मध्यप्रदेश में उत्पन्न खाद की कमी की ओर आकर्षित करना चाहूंगा। यह स्थिति हाल ही में हुए प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद उत्पन्न हुई , जब अचानक केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश में खाद सप्लाई कम कर दी है। रबी की बुवाई के चलते किसानों को यूरिया खाद की आवश्यकता रहती है लेकिन बाजार में यूरिया की उपलब्धता नहीं होने के चलते फसलों को बिना खाद के पानी की सिंचाई की जा रही है जिससे फसल बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। यूरिया की कमी के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है '


 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar