ग्वालियर में इन दिनों बूथ समिति सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने और मतदान के प्रबंधन का पाठ पढ़ा रहे केंद्रीय मंत्री सिंधिया....

10/28/2023 1:11:19 PM

ग्वालियर। (अंकुर जैन): केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों बूथ समिति सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने और मतदान के प्रबंधन का पाठ पढ़ा रहे हैं। सिंधिया बाकायदा बिंदुवार कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची से लेकर मतदान करने तक की पूरी प्रक्रिया 14 प्वाइंटों में समझा रहे हैं। लगभग डेढ़ घंटे तक सिंधिया ने दौड़ - दौड़ कर एक-एक कार्यकर्ता की टेबल पर जाकर उनसे सवाल जवाब किया और उन्हें वोटिंग करने का पूरा पाठ भी पढ़ाया।

 सिंधिया का यह अलग अंदाज देखकर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता ऊर्जा और उत्साह से भरे नजर आ रहे थे और कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा था। सिंधिया ने बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सेनापति और उप सेनापति की तरह काम करने को कहा है। 

बता दें कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में लगभग 1 हजार की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसमें सिंधिया ने अपने जोशीले भाषण और अंदाज से एक-एक कार्यकर्ता का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा की पोलिंग बूथ पर 51% प्रतिशत वोट भारतीय जनता पार्टी की पक्ष में डाले 
जाएं इस काम में हमको जुटना होगा।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma