तभी तो शिवराज चौहान लोगों के दिलों में बसते हैं...मामा ने निभाया अपना किया वादा

Friday, Jan 23, 2026-08:21 PM (IST)

(भोपाल): मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान अपनी जिंदादिली और बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। प्रदेश में मामा का अलग ही जादू है और कई बार ऐसे किस्से सामने आते रहते हैं जो शिवराज चौहान के अंदाज को अलग तरीके से बयान करते हैं।

ऐसा ही एक किस्सा शिवराज का एक और सामने आय़ा है। दरसअल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिव्यांग दोस्त को ट्राइसाइकिल भेंट की है। शिवराज चौहान ने दिव्यांग पन्नालाल से किया वादा  निभाया औऱ और अपने दोस्त को खुश कर दिया।

शिवराज ने विदिशा दौरे पर पन्ना लाल से खरीदे से पिंड खजूर

दरअसल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते दिनों विदिशा दौरे पर थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात ठेले पर पिंड खजूर बेचने वाले दिव्यांग पन्नालाल से हुई थी। शिवराज ने पन्ना लाल से  पिंड खजूर खरीदने के बाद मोटराइज्ड ट्राई साइकिल देने का वादा किया था। इसी वादे को पूरा करते हुए भोपाल स्थित अपने बंगले पर बुलाकर पन्नालाल को ट्राइसाइकिल भेंट की।

इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि  परिवार के वो भाई-बहन जो पीछे रह गए, कोई परेशानी है तो मदद करनी चाहिए। कुछ दिन दिन पहले जब वो विदिशा गए थे तो पन्नालाल खजूर हाथ में उठाकर मेरी गाड़ी तरफ दौड़ पडे़ थे। मैं उनके पास गया तो सोचा कि पन्ना लाल की इस स्थिति में मदद करनी चाहिए।

शिवराज बोले- दोस्ताना कायम रहेगा'

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने पन्नालाल से दोस्ती कर ली है। मिलने के दौरान उन्होंने कहा था कि कि चलने फिरने में दिक्कत होती है, मोटराइज्ड साइकिल दे दो। शिवराज ने कहा कि वो  मोटराइज्ड साइकिल को पन्ना लाल को उसी चौराहे पर देना चाहते थे, लेकिन व्यस्तता के कारण यहीं भेंट करनी पड़ रही है। लिहाजा पन्ना लाल और उनकी पत्नी को भोपाल स्थित बंगले पर बुलाकर ये उपहार दिया। शिवराज ने कहा कि दोस्तों के लिए बड़ा कुछ करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर मोटराइज्ड साइकिल पाकर पन्ना लाल की खुशी साफ देखी जा सकती थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News