राम नाम का अनोखा बैंक, यहां पैसों की जगह जमा होते हैं राम के नाम, ब्याज के तौर पर मिलती है धार्मिक यात्राएं

1/16/2024 5:36:54 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): अयोध्या में भगवान राम लल्ला की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसको लेकर देश भर में उत्सव का माहौल है। इसमें भारतवासी विशेष तैयारियां कर रहे हैं, तो वही इंदौर में एक ऐसा परिवार है जो भगवान राम के प्रति आलौकिक श्रद्धा रखता है और यह परिवार भगवान राम नाम से एक अनोखी बैंक चलता है। जहां भगवान राम नाम लिखी हुई कॉपी जमा करवाई जाती है।

दरअसल, वही इस परिवार के द्वारा आयोध्या में भगवान राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इस बार 25 करोड़ बार राम नाम लिखी कॉपियां भगवान राम के चरणों में समर्पित की जाएगी। ये राम नाम लिखी कॉपियां देश और विदेशों में रहने वाले भक्तों के द्वारा बैंक में जमा करवाई जाती है। जिन्हें बैंक संचालक के द्वारा ब्याज के तौर पर धार्मिक यात्राएं करवाई जाती है या उनके बच्चो की स्कूल फीस जमा कर आर्थिक मदद की जाती है।

जिसका व्यय पूरे परिवार के द्वारा किया जाता है। वही परिवार द्वारा 25 करोड़ राम नाम की कॉपियां को अयोध्या राम मंदिर में पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी से भी मुलाकात की थी और मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर सूचित किया है कि मंदिर में व्यवस्था करवा कर इन रामनामों को अयोध्या मंदिर में स्थापित किया जाएगा।

meena

This news is Content Writer meena