BJP विधायक की अनोखी पहल, गरीब लोगों कि मदद के लिए दिए 21 लाख

3/26/2020 7:00:11 PM

रतलाम(समीर खान): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही 21 दिन के लिए देश को लाक डाउन करने कि घोषणा कि वेसे ही तत्काल नवागत मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने प्रदेश कि जनता के लिए चिंता जताते हुए मदद कि अपिल की । जिसके चलते रतलाम शहर विधायक चेतन कश्यप 21 लाख रुपये लेकर शहर कि जनता की मदद के लिए सामने आये व जिला प्रशासन को नगद राशि देकर आग्रह किया कि इस राशि से उन लोंगो कि मदद कि जाये और उनके घरों में इन पैसों अनाज वितरित किया जाय व रोज मर्रा कि जिंदगी जीते है गरीब ,बेरोजगार,असाहाय लोंगो को जरुरत मंद वस्तुए उपलब्ध कराई जाये जिससे वे अपना जीवन 21 दिन तक आसानी से व्यापार कर सके।



सीएम शिवराज सिंह चौहान के आहवान पर सबसे पहले आगे आये रतलाम विधायक चेतन काश्यप ने कि 21 लाख रुपये कि मदद तो प्रदेश अध्यक्ष वि.डी. शर्मा ने कश्यप के इस को सराहा है व प्रदेेश के अन्य विधायकों से अपील कि है कि वह भी अपने क्षेत्र के लोगों कि मदद के लिए आगे आये व जरुरती वस्तुओं को गरीब असहाय लोगों तक पहुंचाए। जिससे प्रदेश की जनता की भलाई हो सके।चेतन कश्यप ने कहा है 21 दिन के लाँक डाउन के बाद भी मोदी जी देश हित में आगे भी लाक डाउन करेगे तो रतलाम कि जनता के लिए हमेशा सबसे आगे रहेगे । बतादे कि रतलाम विधायक चेतन कश्यप ने स्वयं के खर्च से बेघर लोगो में लिए आशीयाने बना कर दे रखे है। जिसमें कई लोग आज रह कर अपना जिवन बसर कर रहे है जो कि रतलाम में अंहिसा ग्राम के नाम से जाना जाता है।

meena

This news is Edited By meena