यूनिवर्सिटी-कॉलेज के विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन- शिवराज सरकार

5/25/2020 6:43:37 PM

भोपाल: देश की अर्थव्यवस्था और मध्यमवर्ग के साथ साथ लॉकडाउन का असर स्कूलों, कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ा है। इसे लेकर प्रदेश सरकार ने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को तो जनरल प्रमोशन दे दी, लेकिन कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। जिसे लेकर आज सीएम शिवराज सिंह ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने पहुंचे थे। जहां यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में परीक्षाओं पर शिवराज सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। शिवराज सरकार ने बैठक में ये तय किया है कि मध्यप्रदेश में कॉलेज में छात्रों को जनरल प्रमोशन नहीं मिलेगा। वहीं परीक्षाओं को लेकर उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही दिशा निर्देश जारी करेगा।

PunjabKesari

आपको बता दें ति सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सुबह राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने पहुंचे थे। जहां बैठक में कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के बीच सावधानी के साथ परीक्षाओं का आयोजन कैसे किया जाए इस पर भी चर्चा हुई थी। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने फैसला लेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कॉलेज में छात्रों को जनरल प्रमोशन नहीं मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News