कर्फ्यू में बेजुबान बंदरों को भी पड़े खाने के लाले, अब ओरछा पुलिस बनी पालनहार

5/13/2021 3:45:57 PM

निवाड़ी(कृष्ण कांत बिरथरे): मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की धार्मिक एवम पर्यटन नगर ओरछा में जंगल के किनारे सड़कों पर भूख से बेहाल बंदरों के लिए ओरछा पुलिस सहारा बन गई। कोरोनाकाल में जहां पुलिस की बर्बरता के मामले सामने आ रहे हैं वहीं निवाड़ी पुलिस की यह पहल काबिले तारीफ है।

दरअसल, इस समय पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है और वाहन भी बंद है इस वजह से जंगल के सड़क किनारे घूमने वाले बंदर भी भूखे मरने की हालत में थे। इसी को देखकर निवाडी पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने ओरछा पुलिस को निर्देश दिये की कोरोना कर्फ्यू में बंदरों के भी खाने का इंतजाम किया जाये।



जहां पुलिस एक ओर कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने सख्ती बरत रही है वही भूखे बेजुबान बंदरों का भी ख्याल रख रही है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोई जानबर भूखा ना रहे इसके लिये ओरछा थाना पुलिस शहर तथा जंगल के किनारे सड़कों पर घूम रहे भूख से बेहाल जंगली बंदरों को चना और फल खिलाते नजर आ रही है। कई दिनों से भूखे इन बंदरोंं को खाना मिला तो मानों उन्हें संजीवनी मिल गई हो।

meena

This news is Content Writer meena