सेंट्रल जेल के बाहर हंगामा, कर्फ्यू में बंद परिजनों को छुड़वाने आए थे लोग

6/2/2021 11:58:59 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा पकड़कर सेंट्रल जेल में भेजा गया है । जिन्हें छुड़वाने के लिए उनको परिजन पिछले कई दिनों से संघर्षरत है। मंगलवार रात भी इसी बात को लेकर परिजनों ने सेंट्रल जेल के बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी उनके परिजनों को नहीं छोड़ा जा रहा है।

शहर में जनता कर्फ्यू है उसके बाद भी लोग हंगामा और गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सेंट्रल जेल के बाहर परिवार वाले मौजूद है। दरसअल इनके परिजनों को जनता कर्फ्यू के उल्लंघन में पकड़कर बंद किया गया है जिन्हें तीन से चार दिन हो चुके हैं। इन्हें नहीं छोड़े जाने पर इनका गुस्सा फूट पड़ा। लोगों का कहना था कि घर में कमाने वालों को बंद कर दिया और हम लोग भूखे मर रहे हैं। कई दिनों से ये लोग परेशान हो रहे हैं।

करीब 1 घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने बाहर कर मामले को शांत किया। इस दौरान कोविड नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दी।

meena

This news is Content Writer meena