इंदौर में किन्नर समाज के लिए बनाया टीकाकरण केंद्र, अब किन्नर घर घर जाकर करेंगे जागरुक

6/4/2021 5:37:20 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल सामने आई है। जहां कोविड टीकाकरण प्रोग्राम में एक और कड़ी जुड़ गई है। इंदौर में किन्नर समाज के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इसके लिए किन्नरों ने केंद्र व राज्य सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद दिया।



इंदौर में पहली बार किन्नरों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। जहां नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया पहले 11 किन्नरों को वैक्सीन लगाया गया था। आज 75 किन्नरों को उनके स्थान पर वैक्सीन का कैंप लगा कर वैक्सीनेट किया जा रहा है।



इस दौरान किन्नरों ने शहर व प्रदेश वासियों से वैक्सिन लगवाने की अपील की। किन्नर शबनम ने कहा कि वैक्सीन लगवाने से आप के साथ आपका परिवार और समाज भी सुरक्षित रहेगा। आमजन को जागरूक करने के लिए किन्नर समाज घर घर जाएगा और साथ ही यह भी कहा कि लोगों को समझना होगा इस बीमारी से बचने का तरीका ही वैक्सीन लगवाना है।

meena

This news is Content Writer meena