वरुण हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, पड़ोसन ने ही रोटी में जहर देकर मारा डाला

7/17/2019 10:18:46 AM

भोपाल: राजधानी के गांव चीचली में 4 साल के मासूम की हत्या का खुलासा हो गया है। वरुण के पड़ोस में रहने वाली महिला ने ही मासूम को रोटी के बदले मौत दे दी। वरुण टंकी में तड़पता रहा और उसकी दम घुटने से मौत हो गई। वहीं पुलिस आरोपियों को पकड़ने मे कामयाब तो हो गई लेकिन मासूम वरुण को जिंदा न बचा सकी। माता का इकलौता बेटा गहरी नींद सो गया और गांव भर में मातम छाया हुआ है।



हत्या की यह थी वजह
वरुण हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा ली। पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली महिला सुनीता सोलंकी और उसके नाबालिग बेटे शुभम को आरोपी बनाया है। सुनीता के देवर महेश सोलंकी जो मामले में संदेही है, उससे भी पूछताछ की जा रही है। डीआईजी ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर इस बात का खुलासा किया। प्रेस नोट में पुलिस टीम की तारीफ की और उसे नगद पुरुस्कार देने का ऐलान भी किया। लेकिन सौ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम उस घर के एकलौते चिराग को जिंदा ढूंढने में विफल साबित हुई।



चींटी मारने वाली दवा वाली रोटी खाने से हुई मौत
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि वरुण पड़ोस में रहने वाली सुनीता से खाना मांगा था। सुनीता की वरुण के परिजनों से अनबन थी जिस कारण नफरत से भरी सुनिता ने उसकी रोटी में सब्जी में चींटी मार दवा मिला दी। खाना खाने के बाद वरुण बेहोश हो गया। पुलिस के गांव में आने की वजह से महिला डर गई और उसने एक टंकी में बेहोश वरुण को डाल दिया। पुलिस की हलचल तेज होने पर उसने घटना वाले दिन रविवार की रात को ही उस टंकी से वरुण को निकालकर दूसरी टंकी में डाला और उसपर गेहूं डाल दिया। वरुण की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई।

नफरत ने लील ली मासूम की जान
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि जून महीने में उसके घर से जेवर और नगदी चोरी हुई थी। उसे चोरी का शक वरुण के परिजनों पर था। यही वजह बताई जा रही है कि सुनीता वरुण के परिजन से नफरत करती थी। इसी नफरत के चलते उसने वरुण को मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार की सुबह उसने वरुण के शव को घर से लगे बंद घर में जलाया। शुभम को इसलिए आरोपी बनाया गया, क्योंकि उसे रविवार को ही मां के द्वारा की गई घटना के बारे में पता चल गया था।
 

meena

This news is Edited By meena