कमलनाथ के बागेश्वर धाम पहुंचने पर वीडी शर्मा ने क्या कुछ कहा, पढ़िए पूरी खबर

2/13/2023 6:40:27 PM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) के बागेश्वर धाम जाने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा (vd sharma) का बयान आया है। उन्होंने कमलनाथ (kamalnath) और कांग्रेस (congress) पर तंज कसा है। उनका कहना है कि कमलनाथ का स्वागत है कि वह बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। भारत के इतिहास में इस बात की कांग्रेस के नेतृत्व द्वारा स्वीकारोक्ति देना। धर्म और धर्मगुरू यह इस देश के अभिन्न अंग है और राजनीति भी इससे अछुती नहीं है, यह तो अच्छी बात है। मैं तो कमलनाथ जी इस बात के लिए स्वागत करता हूं कि वे बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) पहुंचे हैं।

'बागेश्वर धाम के लिए गोविंद सिंह ने किया है अभद्र भाषा का प्रयोग' 

वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी आप लोगों की और आपके दल की दोगली प्रवृत्ति है। दोहरा चेहरा है। इसका जबाव मध्यप्रदेश ही नहीं, देश की जनता भी चाहती है। आपके नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह (govind singh) ने किस प्रकार से बागेश्वर धाम के ऊपर आक्रमण किये, तो इसके लिए क्या कमलनाथ जी नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह से कहेंगे कि वह मांफी मांगे या फिर कमलनाथ जी कांग्रेस के अध्यक्ष के नाते से उनके नेता प्रतिपक्ष ने इस प्रकार के अभद्र भाषा शब्दों का उपयोग किया, क्या उसके लिए वह मांफी मागेंगे। इस दोहरे चरित्र के लिए मध्यप्रदेश की जनता कमलनाथ आपसे पूछना चाहती है।

 

 


 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari