लाडली बहनों पर हुई सौगातों की बारिश तो गदगद हो गए वीडी शर्मा, CM शिवराज को दी बधाई
Sunday, Aug 27, 2023-06:14 PM (IST)
भोपाल (विवान तिवारी): आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान में लाडली बहनों को कई बड़ी सौगातें दी। इन घोषणाओं को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने खुशी जाहिर की है और सीएम शिवराज और अपनी सरकार को बधाई दी है। वीडी शर्मा ने कहा कि सावन माह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारी बहनों को एक नहीं कई सौगात दी हैं इसके लिए सीएम शिवराज और अपनी सरकार को हृदय से बधाई देता हूं। महिलाओं के सशक्तिकरण में हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। पुलिस की भर्ती में बेटियों को पहले 30 परसेंट का आरक्षण देती थी अब उसे 35 परसेंट का दिया जा रहा है। शिक्षकों की भर्ती में 50% बेटियों की भर्ती होगी यह ऐतिहासिक कदम आज सरकार ने उठाया है। सरकार के अन्य बड़े पदों पर भी 35% महिलाओं को नियुक्तियों में रिजर्वेशन मिलेगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाओं की जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि लाडली बेटियां जो मध्य प्रदेश में 45 लाख से ऊपर हैं आज वह बेटियां कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए पहुंच गई हैं अब उन बेटियों की पढ़ाई हमारी सरकार कराकर उनकी फीस भरने का काम करेगी। लाडली बहनों को आजीविका मिशन से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जाएगा उनके लोन का ब्याज सरकार भरेगी। बहनों को प्लाट देने का काम सरकार करेगी। बढ़े हुए बिजली के बिलों से महिलाओं को मुक्ति मिलेगी उनसे वसूली नहीं होगी सितंबर माह से 100 रुपए बिजली बिल का चुकाना होगा। अब लाडली बहनों को 1000 की जगह 1250 रुपए दिए जाएंगे

