Budget 2022: आगामी 25 वर्षों की दूरदर्शिता का है बजट: वीडी शर्मा

2/1/2022 5:12:12 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): आम बजट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बयान दिया है। वीडी शर्मा ने बताया कि यह आम बजट आगामी 25 वर्षों की दूरदर्शिता का बजट है। आत्मनिर्भर भारत को ताकत देने वाला बजट है। आम लोगों की जो मूल आवश्यकता है उसे पूरा करने वाला बजट कह सकते हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन, युवाओं के रोजगार के नए अवसर सृजित होने वाले हैं। इस बजट के माध्यम से मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के क्षेत्र में केन बेतवा लिंक परियोजना को 44605 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बुंदेलखंड की जनता की तरफ से, मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से, पूरे मध्यप्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री को विशेष धन्यवाद देता हूं।

घर घर पहुंचेगा पानी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जो बुंदेलखंड सूखा बुंदेलखंड था। इस बजट में प्रावधान किया है अब हरा-भरा बुंदेलखंड बनेगा। एक महत्वाकांक्षी योजना है जो पूरे बुंदेलखंड की दिशा बदल देगी। इसी प्रकार से अन्य नदियों को जोड़ने का अभियान, जल जीवन मिशन के माध्यम से देश के अंदर घर-घर पानी पहुंचाने का अभियान है। हर घर जल, हर घर नल पीएम मोदी का जो आह्वान है। इसके लिए बजट में बड़ा प्रावधान किया है। इस बजट के माध्यम से आम जनों की आवश्यकता पूरी होगी, इसे ऐसा बजट कहा जा सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News