शनिवार को ग्वालियर आएंगे उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू

9/28/2018 6:24:55 PM

ग्वालियर: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू एक दीवसीय दौरे पर शनिवार को ग्वालियर आ रहे हैं। वे यहां दो घंटे तक रुकेंगे। नायडू मेला परिसर के फेसिलिटेशन सेंटर में आयोजित मुस्कान फाउंडेशन के डिजिटल क्लास रूम के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार ये कार्यक्रम शहर के फेसीलेटिशन में आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर ग्वालियर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ कमिश्नर, कलेक्टर, एयरफोर्स के आधिकारियों के साथ ही कार्यक्रम को लेकर बड़ी बैठक की गई।

दरअसल स्मार्ट क्लासेस की शुरूआत सबसे पहले ग्वालियर के सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के गोद लिए गांव चिनौर से हुई थी। जिसके बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने इसे शहर और बाकी ग्रामीण क्षेत्र में लागू करने के उद्देश्य से काम शुरू कर दिया। जिसे अब 100 स्कूलों के रूप में शुरू किया जा रहा है। जिला कलेक्टर के मुताबिक उप राष्ट्रपति शहरी और ग्रामीण इलाकों में मौजूद 100 से ज्यादा डिजिटल क्लासों का शुभारंभ करेगें।

Prashar

This news is Prashar