पर्स और मोबाइल लूटने वाला शातिर गिरफ्तार, लूट की घटना का सीसीटीवी आया सामने

7/5/2022 5:22:24 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के विजय नगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो महिलाओं के पर्स और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाता था। जहां पुलिस को जानकारी मिली कि यह गिरोह एक और बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है। जहां दबिश देने पर पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपी चकमा देकर फरार हो गए। घटना में पुलिस ने छह मोबाइल फोन महिलाओं के पर्स बरामद किए हैं। वहीं गिरोह से पूछताछ ने 15 वारदातों को करना कबूला है।

PunjabKesari

दरअसल, विजय नगर थाना पुलिस को लगातार मिल रही मोबाइल छीनने और पर्स लूटने जैसी घटनाओं को लेकर पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में थी। वही मुखबीर की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिलेगी कुछ चार संदिग्ध लोग धारदार हथियार लिए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वही तो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित उर्फ बाबू निवासी खजराना बताया। वही उसके साथ उसका एक अन्य नाबालिग साथी भी था वही जो मौके से फरार हुए रविंद्र उर्फ जादू और मुन्ना वर्मा की भी पहचान कर ली गई है। पूछताछ में आरोपियों के पास तलाशी लेने पर पुलिस को कई मोबाइल फोन मिले जिससे जानकारी मिली कि शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस के पास पिछली घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज से मिलान करने पर आरोपियों द्वारा घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने 15 से भी अधिक वारदातों को करना कबूला है। उनके दो अन्य साथी जो मौके से फरार है, उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपियों से धारदार हथियार और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी है और पूर्व में भी इनका अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। फिलहाल पुलिस इनसे और भी कई घटनाओं के मामले में पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News