ग्वालियर में शातिर ठग महिला गिरफ्तार, जमीन के फर्जी दस्तावेजों से ठगे लाखों रुपए

9/25/2022 6:13:33 PM

ग्वालियर( अंकुर जैन): ग्वालियर में पुलिस ने एक शातिर महिला ठग को पकड़ा है। महिला ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कई लोगों से लाखों की ठगी की थी। महिला ने किसी और के नाम की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी के इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस पकड़ी गई महिला के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। एडिशनल एसपी मृगाखी डेका ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी की एक महिला ठग द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ लैंड रिकॉर्ड से जमीन के दस्तावेज फर्जी तरीके से निकालकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर सिटी सेंटर इलाके से इस महिला को दबोचा है।

यह पूरा गैंग शहर में ऐसी जमीनों को तलाशते थे जिनके मालिक उन्हें महीनों तक नहीं देखने आते थे। फिर यह ठग उस जमीन से संबंधित व्यक्ति के मालिक की पूरी जानकारी निकाल लेते थे और उसी के जैसी महिला या पुरुष का फर्जी आधार कार्ड पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज फर्जी बनवा कर रजिस्टार कार्यालय में खड़ा कर उस जमीन का अनुबंध कर लोगों के साथ ठगी करते थे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया है बाकी अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

meena

This news is Content Writer meena