मदद के नाम पर शराबियों की गाड़ियां चुरा लेता था शातिर, चोरी का नया तरीके से पुलिस के भी उड़े होश

3/1/2022 6:51:03 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): नशा कोई भी हो आपको बुराई और बर्बादी की ओर ले जाता है। खास बात यह कि बात अगर शराब के नशे की करें तो यह सबसे नुक्सानदायक है। तेजाजी नगर पुलिस के हाथ भी एक ऐसा शातिर वाहन चोर आया है जिसने चोरी करने में नया फार्मूला अपनाया। जिसे आप इमोशनली कह सकते है ईजाद किया और 5 वाहन स्वामियों को अपनी कला से पैदल कर दिया और अब वो शातिर वाहन चोर पुलिस की पकड़ में है और उसने इस करामात का इज़हार भी किया...आप यदि शराब का सेवन करते है तो मदहोशी में भी होश में रहें क्योंकि वाहन चुराने का नया तरीका सामने आ चुका है जिसके तहत एक शातीर ने 5 गाड़ियां चुराई और ग्रामीण क्षेत्रों में बेचते हुए अपना शौक पूरा किया। हालांकि पुलिस ने बचे वाहनों को जब्त कर लिया और चोर पकड़ लिया।

PunjabKesari

थाना तेजाजी नगर ने तीन और संदेही पकड़े हैं और उनसे 4 वाहन भी जब्त किए हैं। अब तक पुलिस ने कुल 9 चोरी के दो पहिया वाहन बरामद किए है। तेजाजी नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाबी ढाबा केलोद कतराल बाईपास पर एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से खड़ा है जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ने पर पूछताछ की तो पता चला कि उसके द्वारा सेज यूनिवर्सिटी के पास से एक दो पहिया वाहन चोरी किया गया था थाने लेकर आई पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी शराब की दुकान के बाहर नशे में धुत लोगों को घर छोड़ने की बात कहकर उनकी जेब से चाबी निकाल लेता था और वाहन चोरी कर भाग जाता था। पकड़ा गया आरोपी सुधीर गांवरे मूलतः खंडवा का रहने वाला है जिससे पूछताछ में कुल 5 दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। आरोपी नशे का आदी है और नशे के लिए ग्रामीण इलाकों में इन वाहनों को बेच दिया करता था। पुलिस ने चोरी के वाहन खरीदने वाले संदेही तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आने वाले समय में और भी कई वाहन चोरियों के खुलासे होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News