VIDEO:कंप्यूटर बाबा पर गिरी गाज: दिगम्बर अखाड़े से हुए निष्कासित

11/4/2018 6:16:23 PM

उज्जैन: राज्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से लगातार सरकार पर हमलावर हो रहे कम्प्यूटर बाबा की मुश्किले बढ़ गई हैं। बाबा को अब उज्जैन स्थित दिगंबर अखाड़ा से बाहर कर दिया गया है। 



जानकारी के अनुसार, कंप्यूटर बाबा को अखाड़े से बाहर किए जाने के पीछे भाजपा सरकार का हाथ बताया जा रहा है, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कंप्यूटर बाबा को परिषद से बाहर किए जाने की पुष्टि की है, 1008 महामंडलेश्वर नामदेव त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा का इंदौर के अहिल्या नगर में एक आश्रम भी है। 

बता दें कि राज्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कम्प्यूटर बाबा ने नर्मदा की दुर्दशा और गायों बदहाल स्थिती का मसला उठाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला था, इसके साथ ही उन्होंने चौहान पर झूठी घोषणाएं करने का भी आरोप लगाया था, और बाबा ने यह भी कहा था कि, चुनाव के दौरान वे नर्मदा में अवैध खनन, गोरक्षा जैसे मामलों पर चर्चा करेंगे, जो कि बीजेपी को खतरे में डाल सकता है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar