सरकारी स्कूल की शर्मनाक तस्वीर: छात्रों से झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

Saturday, Nov 01, 2025-03:17 PM (IST)

नरसिंहपुर। (रोहित अरोरा): मध्य प्रदेश के गोटेगांव क्षेत्र से एक सरकारी स्कूल की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। पिपरिया लाठगांव के शासकीय स्कूल में छात्र-छात्राओं से झाड़ू लगवाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मासूम बच्चे स्कूल के आंगन में सफाई कर्मचारी की तरह झाड़ू लगा रहे हैं, जबकि शिक्षक या तो दूर खड़े हैं या अनुपस्थित हैं।

बच्चों को शिक्षा देने की बजाय उनसे बाल श्रम करवाना शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) और सरकारी नियमों का सीधा उल्लंघन है। वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों और ग्रामीणों में गहरा रोष है। उनका कहना है कि वे बच्चों को पढ़ने भेजते हैं, न कि सफाई कराने।

PunjabKesariमामले का संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल के संबंधित शिक्षकों और प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह घटना सरकारी स्कूलों में बच्चों के भविष्य और शिक्षकों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News