VIDEO :इंजिनियर ने जिस नहर को बनाया, वही बनी पूरे परिवार की मौत की वजह

10/26/2018 2:21:58 PM

खरगौन: जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिले के गोगांव थाने क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। कार में इंजीनियर चंद्र किशोर दीवान समेत चार लोग बैठे हुए थे। इसकी सूचना पुलिस को दिये जाने पर गोताखोरों को बुलाया गया और, कार को नहर से निकाला गया, जिसमें सवार सभी लोगों को तत्काल खरगोन के जिला अस्पताल रवाना किया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार बुधवार को खरगोन-सनावद मार्ग पर कुंडिया गांव के समीप यह दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक मोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर इंदिरा सागर नहर में गिर गई। मृतकों की पहचान उपयंत्री चंद्र किशोर दीवान, उनकी पत्नी प्रमिला तथा दो बेटियां कृष्णा और देवीना के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दीवान का परिवार खरगोन के गंगा नगर में रहता था तथा, वह अपने गांव वैजापुर शरद पूर्णिमा का त्यौहार मनाने जा रहा था। दीवान नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में उप यंत्री थे।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar