मरीज मर रहे हैं, और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ब्लैक में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रही सिस्टर इंचार्ज!

4/8/2021 7:51:29 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में कोरोना की दवा रेमडेसिविर की कमी साफ देखी जा रही है। लोग इसके एक इंजेक्शन के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वहीं इंदौर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। दरअसल अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेचा जा रहा है। ये वीडियो अस्पताल में ही भर्ती एक कोरोना पीड़ित के परिजनों ने बनाया है, जिसकी के दिन मौत हो गई। 

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां ने आरोप लगाया है कि एक इंजेक्शन के लिए उन्हें पूरा शहर भटकना पड़ा। लेकिन रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिला। लेकिन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इंचार्ज सिस्टर यह इंजेक्शन बेच रही थी, तो परिजनों ने उसका वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं जब ब्लैक में बेचने का वीडियो बनाया गया तो इंचार्ज सिस्टर ने कहा कि मैं तो मरीज हूं, लेकिन जब परिजनों ने पूछा की मरीज हो तो दो इंजेक्शन लेकर क्यों घूम रही हो, बस इतने में ही वह वहां से भाग गई।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari