शर्मनाक: अन्नदाता की पीठ पर लदकर पटवारी ने लिया फसल का जायजा

4/19/2019 2:01:04 PM

भोपाल:  एमपी में बेमौसमी बारिश ने किसानों पर जमकर कहर बरसाया है। ओलावृष्टि और बारिश से गेहूं की फसल नष्ट हो गई है। फसलों के तबाह होने से किसान पहले ही परेशान हैं, वहीं सरकारी अफसर अन्नदाता की परेशानियां और बढ़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है शिवपुरी जिले में। जहां एक पटवारी किसान की पीठ पर लद कर सर्वे करने पहुंचा। 
 

किसानों की पीठ पर चढ़कर किया नाला पार
दरअसल, गुरुवार को शिवपुरी जिले के बामौरकलां में बारिश और ओलों से तबाह हुई गेहूं की फसल का सर्वे पटवारी प्रदीप जैन बामौरकलां हलके में पहुंचे। लेकिन खेतों तक पहुंचने से पहले एक नाला पार करना था। लेकिन पटवारी को जूते गीले होने का डर था और उन्होंने जूते खोलकर नाला पार करने की जहमत नहीं उठाई। बल्कि किसान की पीठ पर लद गए। अब किसान जो कि पहले से ही दुखी और फसल नुकसान से परेशान है, लेकिन सरकारी आदमी को मजबूरन अपनी पीठ पर लादकर नाला पार करवाया।  हालांकि अच्छी बात यह रही कि तमाम अड़चनों के बाद पटवारी साहब ने फसलों के नुकसान का जायजा ले लिया। पटवारी के किसान की पीठ पर लदकर नाला पार करने का मामल कलेक्टर अनुग्रह पी तक भी पहुंच गया है, और उनके द्वारा जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही गई है।

suman

This news is suman