vijaylaxmi sadho V/s shivraj singh chouhan: भोपाल में बैठक करके लीपापोती कर रही है सीएम शिवराज: साधौ

8/14/2022 4:48:41 PM

खरगोन (ओम रामनेकर): कारम नदी (karam river) पर 304 करोड़ रुपये की लागत से डैम (karam dam) की गुणवत्ता पर एक बार सवाल खड़े होने लगे हैं। खरगोन की महेश्वर विधानसभा से कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ (vijaylaxmi sadho) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) पर सीधे सवाल किए हैं। धार जिले की कारम नदी पर बने डैम में पानी के लीकेज को लेकर कांग्रेस (congress) अब हमलावर होती जा रही है। 

CM की बैठकों को बताया लीपापोती

कांग्रेस विधायक साधौ (vijaylaxmi sadho) ने मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान इंदौर होते हुए भी मात्र कुछ ही दूरी पर कारम डैम ना आकर भोपाल में बैठकर पूरे मामले की लीपापोती में लगे हैं। उन्हें प्रभावित परिवारों से भी कुछ लेना देना नहीं है। जो पिछले कई दिनों से बेघर है। प्रशासन द्वारा किये जा रहे इंतजामों को भी नाकाफ़ी बताते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि मेरी विधानसभा महेश्वर के प्रभावित ग्रामों और मैं खुद हर पल नजर रखकर ग्रामीणों के सतत संपर्क में हूं। ताकि जनता को परेशानियों का सामना नही करना पड़े। 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh