विजयवर्गीय ने चुनाव आयोग को बताया लापरवाह, बोले- इंदौर में और बड़ी जीत हो सकती थी यदि...

7/18/2022 6:45:21 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): नगरी निकाय चुनाव को लेकर इंदौर शहर में स्थिति साफ हो गई है जहां बीजेपी के महापौर उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव ऐतिहासिक जीत हासिल की है। वही 85 वार्डों में बीजेपी के 64 पार्षदों ने भी जीत हासिल की है। पार्टी की जीत सुनिश्चित होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय नेहरू स्टेडियम स्थित मतगणना स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा में इंदौर शहर की जनता का आभार माना। साथ ही बाकी वार्डों में पार्टी की हार को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए हैं।


बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में भाजपा की जीत के बाद कहा यह जीत और बड़ी हो सकती थी अगर मतदाता सूची सही होती तो। मतदाता सूची में इस बार मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग नहीं करने को मिला। चुनाव आयोग की कहीं न कहीं लापरवाही है। उसको मैं थोडा सी अपनी लापरवाही भी मानता हूं कि हम लोगों ने भी बहुत बारीकी से अध्ययन नहीं किया नहीं तो हमारी जीत और बड़ी हो सकती थी।

meena

This news is Content Writer meena