केजरीवाल की जीत पर विजयवर्गीय ने ली चुटकी, बोले- आप ने काम के नाम पर नहीं, फ्री-फ्री के नाम पर जीते चुनाव

2/11/2020 4:28:35 PM

इंदोर(गौरव कंछल): दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी बढ़त की ओर है। केजरीवाल के नेतृत्व में AAP को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है। दिल्ली के चुनावों के नतीजों को बीजेपी के राष्टीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले चुनाव से ज्यादा बढ़त ली है लेकिन कांग्रेस का तो खाता भी नहीं खुल पाया। उन्होंने आम आदमी पार्टी को बधाई देते हुए कहा कि आप पार्टी ने काम के नाम पर नहीं बल्कि फ्री फ्री के नाम पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

PunjabKesari

दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली है। जिसमें कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है जबकि बीजेपी को कुछएक सीटे मिली है। इन चुनाव परिणामों को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी की सीटों में इजाफा हुआ है और पिछले चुनाव की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा बिना चेहरे के चुनाव लड़ती है और जीती है। जैसा कि पश्चिम बंगाल में वह करने वाली है। दिल्ली में भाजपा का आगे कोई चेहरा हो इस पर मंथन की बात उन्होंने जरूर कही है।
PunjabKesari

वहीं कमलनाथ के आदिवासियों को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार हिंदू मुस्लिम आदिवासी को भड़का रही है। उनका काम ही है फूट डालो राजनीति करो। कैलाश विजयवर्गीय ने भगवान राम का दृष्टांत रखते हुए शबरी केवट का उदाहरण पेश किया और कहा कि कमलनाथ जो कर रहे हैं वह सोनिया के इशारे पर कर रहे हैं जो उन्हें बहुत भारी पड़ेगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News