नामांकन भरने से पहले विजयवर्गीय ने लिया बप्पा का आशीर्वाद, केरल घटना पर जताई चिंता

Monday, Oct 30, 2023-12:31 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र-1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय नामांकन भरने से पहले खजराना गणेश का आशीर्वाद लेने पहुंचे। धर्मपत्नी आशा विजयवर्गीय के साथ खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश का विशेष पूजन अर्चन किया।

PunjabKesari

विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खजराना गणेश मंदिर पर गणेश जी का आशीर्वाद लेने आए हैं। खजराना गणेश मंदिर और बड़ा गणपति यह पावर हाउस है। केरल में हुए घटना को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लॉ एन आर्डर हमेशा राज्य सरकार के हाथ में रहता है। जब देश की आंतरिक सुरक्षा का मामला आता है तो केंद्र सरकार हस्तक्षेप करती है और इस मामले को केन्द्र सरकार ने हाथ में लिया है और जो आयोजक जो भी हो इस प्रकार की घटना करना देश हित में नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News