जमीन पर लेट जाते हैं ग्रामीण और ऊपर से दौड़ती हैं गाएं, इस अनोखी परपंरा को देख कांप जाती है रूह

11/13/2023 6:30:04 PM

उज्जैन (विशाल सिंह) : मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिवाली के दूसरे दिन दिल को दहला देने वाली परपंरा निभाई जाती है। इस दिन दर्जनों लोग मन्नत लेकर आते हैं और खुशी खुशी जमीन पर लेट जाते हैं। फिर उनके ऊपर दर्जनों से अधिक गायों को छोड़ दिया जाता है। हालांकि इस दौरान किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगती।

हैरान कर देने वाली यह परंपरा मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के भिदावद गांव में प्रचलित है। जहां दिवाली के दूसरे दिन गांव और आसपास के इलाकों के लोग यहां आते हैं। इन लोगों में ज्यादातर वे लोग होते है जिन्होंने मन्नत मांगनी होती है या जिनकी मन्नत पूरी हो जाती है। ये लोग जमीन पर लेट जाते हैं। फिर इनके ऊपर से गायों को छोड़ा जाता है। ये गाए इनकों रौंधते हुए निकलती है।

meena

This news is Content Writer meena