तेज बारिश के बहाव में बही कार, ग्रामीणों ने जान पर खेल कर बचाई कार सवारों की जान

8/30/2020 2:59:19 PM

पन्ना: पन्ना में 24 घण्टे से हो रही झमाझम बारिश से चारों तरफ के नदी नाले अपने शबाब और उफान पर हैं। ताजा मामला पन्ना टाइगर रिजर्व के अंतर्गत मडला हिनोता गेट से झिन्ना जाने वाली सड़क का है। जहां हरसा नाला भी अपने उफान पर है। बावजूद इसके लोग वहां से आवाजाही करने में लगे हुए हैं। इसी दौरान नाले से नेिकल रही तेज रफ्तार कार बहाव के चलते बहने लगी तो वहां मौजूद लोगों ने रस्सी का फंदा बनाकर कार को बांध लिया और किनारे लगे एक पेड़ से बांध दिया। उसमें सवार सभी लोगों को निकालकर उनकी जान बचा ली गई। अब सभी सुरक्षित हैं।



वहीं कर को पेड़ से बांधकर रखा हुआ है। कि अब वह बह न सके और पानी और नाले का उतार आने पर उसे भी सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। बता दें कि अक्सर नाले के ऊपर पानी आने से आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूट जाता है। पूर्व में हुए कई हादसे भी इसके गवाह हैं। लोग फिर भी जान की परवाह किये बगैर आवाजाही कर रहे हैं। जो बहुत ही घातक है और कोई भी घटना घट सकती है। और आलम यह है कि बाबजूद ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर नाला पार कर रहे हैं।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar