शासकीय दुकान पर राशन की धांधली से परेशान ग्रामीण, चक्काजाम कर किया रोष व्यक्त

1/24/2022 1:17:05 PM

निवाडी (कृष्ण कांत बिरथरे): मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिला की टेहरका ग्राम पंचायत में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर गरीबों को मिलने वाला खाद्यान्न ना मिलने के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने टेहरका पावर हाउस तिराहे पर चक्का जाम कर दिया। तकरीबन आधा घंटे लगे चक्का जाम के बाद एस डी ओ पी संतोष पटेल की समझाइश और आश्वासन के बाद ग्रामीणों द्वारा जाम खोला गया चक्का जाम की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में मौके पर पहुंचे।

PunjabKesari

प्रभारी खाद्य अधिकारी अमित अहिरवार ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली जहां ग्रामीणों ने शासकीय दुकान संचालक पर पिछले नवंबर माह का राशन ना देने एवं नियमित दुकान ना खोलने के साथ राशन वितरण में अनियमितताओं के अलावा राशन कम तौलने जैसे तमाम गंभीर आरोप लगाए जिस पर प्रभारी खाद्य अधिकारी ने दुकान संचालित कर्मचारियों से वास्तविक स्थिति मालूम करते हुए दुकान में रखा खाद्यान्न एवं दुकान में तोल के लिए उपयोग किए जा रहे हैं कांटे के अलावा तमाम पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए ग्रामीणों को मिलने वाला उनके हक का राशन दिलाए जाने के साथ ही संबंधित दुकान संचालक के खिलाफ जांच उपरांत कार्यवाही करने की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News