खजराना मंदिर में VIP दर्शन के नियमों का उल्लंघन, सामने आई पुजारियों की मिलीभगत
Thursday, Mar 13, 2025-07:37 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में स्थित विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में रोजाना लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इनमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों के श्रद्धालु भी रहते हैं। लेकिन कुछ दिन पहले मंदिर समिति के द्वारा वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई थी। इस आदेश के तहत मंदिर के गर्भगृह में किसी को भी दर्शन की इजाजत नहीं थी, लेकिन हाल ही के दिनों में कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए जिसमें श्रद्धालु गर्भगृह के अंदर पहुंचकर गणेश जी के दर्शन और पूजा कर रहे हैं।
इन वीडियो के सामने आने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने जांच की बात कही है। साथ ही ये भी कहा कि मंदिर में वीआईपी दर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित है लेकिन अगर मंदिर के पुजारी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।