वारंटी पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

11/2/2018 1:28:44 PM

भिंड: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस गांव-गांव में दबिश देकर स्थायी वारंटी और अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। गोहद थाना क्षेत्र के मिरधन का पुरा गांव में स्थायी वारंटी को पकड़ने के लिए जब पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार मालनपुर थाने के आरक्षक मनीष पचौरी, गोविंद कुमार और आशीष शुक्ला सरकारी गाड़ी से गुरुवार दोपहर 3.30 बजे गोहद थाना सीमा में आने वाले मिरधन का पुरा गांव में स्थायी वारंटी भूरा मिर्धा को पकड़ने पहुंचे।

तभी लाठी, फरसा और अन्य हथियारों से लैस गांव की महिलाओं, पुरुष और बच्चों ने पुलिस को घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। उनके हथियार छुड़ाने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस जवानों ने हथियार नहीं छुड़ाने दिए, लेकिन हमलावरों ने उनके मोबाइल फोन और पर्स लूट लिए। मारपीट की घटना में सिपाही गोविंद का सिर फट गया, जबकि मनीष और आशीष को काफी चोटें आई हैं। पुलिस जवान जैसे तैसे अपने प्राण बचाकर वहां से भागे। गोहद थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

suman

This news is suman