विश्व हिंदू परिषद के नेता को सिर तन से जुदा करने की धमकी, कार पर छोड़ा धमकी भरा पत्र
3/26/2023 5:29:20 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में विश्व हिंदू परिषद के नेता को सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। नेता को यह धमकी बदं हरे लिफाफे में पत्र के जरिए मिली है। नेता ने तिलक नगर थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पूरा मामला इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र का है तिलक नगर पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रचार विभाग के प्रांत प्रमुख संतोष शर्मा की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी संतोष शर्मा ने पुलिस को बताया कि जब वह पिपलियाहाना चौराहा से मूसाखेड़ी की ओर मुड़कर सर्विस रोड पर जा रहे थे। तभी अपनी गाड़ी इनोवा को खड़ी कर बाथरूम करने के लिए गए और जब वापस लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी पर वाइपर में एक हरे रंग का लिफाफा है और उसमें एक पत्र है जब उस पत्र को खोलकर देखा तो उसमें संतोष शर्मा को धमकी देते हुए यह लिखा कि तुम आजकल हिंदू समाज से संबंधित ज्यादा काम कर रहे हो और तुम्हारे सर को तन से जुदा कर दिया जाएगा।
इसी के साथ पत्र में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित तमाम संगठनों के बारे में अनर्गल बातों का भी जिक्र किया हुआ है। फिलहाल जैसे ही नेता को पूरे मामले में इस तरह का धमकी भरा पत्र मिला तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत तिलक नगर पुलिस को की। तिलक नगर पुलिस ने पूरे ही मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी क्या आधार पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश पुलिस के द्वारा की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी