चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण किया, व्यवस्था की कमी को लेकर दिए जवाब

7/27/2022 3:10:09 PM

भोपाल (विवान तिवारी): मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (health education minister vishwas sarang) ने हमीदिया अस्पताल (inspection of hamidia hospital) का निरीक्षण किया। हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग (new building of hamidia hospital) की शिफ्टिंग और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विश्वास सारंग (vishwas sarang) ने दौरा किया। मंत्री ने बताया कि हमीदिया के इमरजेंसी डिपार्टमेंट (emergency department) को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। इसके साथ ही हर रूम की चेक लिस्ट तैयार किया जाएगी। 

PunjabKesari

व्यवस्था की कमी को लेकर दिए जवाब 

चिकित्सा शिक्षा (health education minister) मंत्री के मुताबिक 1 से डेढ़ महीने में सुल्तानिया अस्पताल (sultania hospital) शिफ्ट होने के साथ साथ इमरजेंसी सुविधाएं शुरू होगी। उन्होंने आगे कहा कि नई बिल्डिंग में साइनेज लगाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। जब मीडिया द्वारा निर्माण एवं व्यवस्थाओं में खामी को लेकर सवाल किया तो मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पीआईयू के अधिकारियों को दो टूक में कहा गया है कि व्यवस्था दुरूस्त की जाए। साथ ही उन्होंने ठेकेदार की पेमेंट रोकने के भी निर्देश दिए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News