मंत्री सारंग बोले- मरीजों से ज्यादा राशि वसूलने वाले निजी अस्पतालों पर की जाएगी कार्यवाही

5/11/2021 7:04:46 AM

आष्टा(रायसिंह मालवीय): चिकित्सा शिक्षा एवं सीहोर जिला कोविड प्रभारी मंत्री सारंग ने आष्टा में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया और कोरोना कर्फ्यू का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कोविड मरीजों के इलाज में निजी अस्पतालों द्वारा निर्धारित पैकेज से अधिक राशि की वसूली की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही। मंत्री सारंग ने कहा कि अस्पतालों के लिए जो भी उपकरणों की आवश्यकता होगी, उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। 

जनपद पंचायत आष्टा के सभा गृह में आयोजित बैठक में सारंग ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि तथा नागरिकों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन ब्रेक करने के लिए नगरीय क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक किया जाए कि वे स्वयं आगे आकर अपने गांव, अपने मौहल्ले तथा अपने वार्डों को पूर्णत: बंद रखना सुनिश्चित करें। जनता की ओर से स्वयं कोरोना कर्फ्यू का पालन किया जायेंगा तो इसके शीघ्र और सार्थक परिणाम मिलेंगे तथा कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकेगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह ने वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

meena

This news is Content Writer meena