विवेक शेजवलकर ने छोड़ा महापौर पद, विपक्ष ने की थी इस्तीफे की मांग

6/5/2019 3:31:40 PM

ग्वालियर: विवेक शेजवलकर ने ग्वालियर महापौर का पद छोड़ दिया है। उन्होंने ग्वालियर कमिश्नर बी एम शर्मा को अपना इस्तीफा सौंपा। वो पिछले महीने हुए लोकसभा चुनाव में ग्वालियर सीट से सांसद चुने गए हैं। शेजवलकर BJP के टिकट पर चुनाव जीते हैं। उनका महापौर का कार्यकाल 6 महीने का ही बचा था।  महापौर और सांसद दोनों लाभ के पद हैं। नियम के मुताबिक, एक बार में लाभ के एक ही पद पर रहा जा सकता है। इसलिए शेजवलकर ने महापौर का पद छोड़ दिया।



विपक्ष का आरोप 
विपक्ष के नेता मेयर विवेक शेजवलकर पर इस्तीफा देने के लिए दबाव बना रहे थे. उनका कहना था कि के मेयर विवेक शेजवलकर ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसे काम किए हैं, जिनमें बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। साथ ही उऩ्हें सूबे की सरकार ने पद से हटाने के साथ-साथ कई मामलों में नोटिस भी दिए हैं। विपक्ष का कहना था कि मेयर को इतने गंभीर आरोपों के बाद स्वत: इस्तीफा दे देना चाहिए।

suman

This news is suman